उज्जैन : केन्द्रीय जेल में संक्रमण, 150 कैदी आइसोलेट।
संक्रमित कैदियों के कांटेक्ट में आए 15 कैदियों की जांच, सभी बंदियों की स्क्रीनिंग हो रही
उज्जैन: केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पाजिटिव मरीजों के कांटेक्ट में आये 15 कैदियों को जांच में लिया गया है जबकि 150 कैदी, जिन्हें सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण है उन्हें आइसोलेट भी कर दिया गया है। जेल में बंद सभी कैदियों की स्क्रीनिंग और जांच जेल प्रशासन द्वारा कराई जा रही है।
जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से जेल प्रशासन द्वारा सभी कैदियों की स्क्रीनिंग व जांच की जा रही थी। आईसीएमआर टीम द्वारा पिछले दिनों 136 लोगों की जांच की गई जिनमें से 60 लोगों की सैंपलिंग हुई थी। इनमें से 5 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये जबकि बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण वाले 150 कैदियों को आइसोलेट भी किया गया है। आईसीएमआर टीम के डॉक्टर ने चर्चा में बताया कि केन्द्रीय जेल में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्व में मिले थे। वर्तमान में जो 5 कोरोना मरीज सामने आये हैं उनमें से एक मरीज पूर्व के दो मरीजों के कांटेक्ट में था, जबकि 4 की कांटेक्ट हिस्ट्री भी जांच रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि कनेक्टिंग वाले 15 लोगों को भी आइसोलेट किया गया है। जेल अधीक्षक अलका सोनकर के अनुसार जेल में जो नये बंदी आ रहे हैं उनको जांच के उपरांत अलग रखा जा रहा है साथ ही जेल में डॉक्टरों द्वारा स्क्रीनिंग के माध्यम से सभी कैदियों की जांच नियमित जारी है।
आरआरटी का सदस्य बोला- अरे…ये तो कोई छोटा-मोटा गांव दिखता है..
जेल में इस समय करीब सवा दो हजार कैदी बंद है। क्षमता से अधिक बंद इन कैदियों को लेकर रैपिड रिस्पांस टीम के एक सदस्य ने दो दिन पूर्व टिप्पणी की थी कि अरे यह तो कोई छोटा-मोटा गांव दिखता है। यहां कैसे रूक पाएगा संक्रमण? हालांकि उनके ही एक वरिष्ठ साथी ने जो स्वयं भी पीपीई कीट पहने हुए थे, मुंह पर अंगुली रखकर इशारा किया था कि चुप रहो…।
सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल भी निरीक्षण करने पहुंचे थे। डॉ.खण्डेलवाल के अनुसार जिस बैरक में सबसे पहला पॉजीटिव मिला, उसे तुरंत खाली करके सैनिटाइज करवाया गया। उस बैरक के ऊपरवाली बैरक में 25-25 की संख्या में सभी को आयसोलेट किया गया। अभी तक 6 कैदियों में पॉजीटिव मिला है। सभी का उपचार जारी है। उन्होने बताया कि सभी बैरकों के कैदियों का ध्यान जेल प्रशासन जन के अंडर में जिला अस्पताल की टीम द्वारा रखा जा रहा है। बुखार-सर्दी-खांसी आदि के मरीजों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
भूमिका भास्कर उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट✍️