उज्जैन:कोरोना पर सख्ती…महानंदा ग्राउंड में खेल रहे बच्चों को पकड़कर अस्थाई जेल लाई पुलिस, शपथ दिलाकर छोड़ा। बच्चों ने कहा…खेलते और दौड़ते समय मास्क लगाना मुश्किल, अंकल को बताया फिर भी हमें पकड़ लिया।

विशाल जैन उज्जैन। कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीमों द्वारा पिछले तीन दिनों से कार्रवाई की जा रही है जिसके अंतर्गत बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों को माधव कॉलेज अस्थाई जेल में बंद किया जा रहा है।इसी कार्रवाई की शुरूआत सोमवार सुबह पुलिस ने महानंदा नगर स्थित बास्केट बॉल एरिना से की और यहां बास्केट बॉल प्रेक्टिस कर रहे बच्चों, रनिंग करने वाले युवकों को मास्क नहीं लगाने के जुर्म में गिरफ्तार कर माधव कॉलेज जेल भेज दिया गया। बच्चों ने बताया कि हमने पुलिस वाले अंकल को बताया था कि खेलते समय मास्क नहीं लगा सकते लेकिन उन्होंने हमारी एक भी बात नहीं सुनी।

शपथ दिलाई, मास्क बेचा और छोड़ दिया : कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों को अस्थाई जेल भेजने के बाद यहां मौजूद एसडीएम ने सभी को मैदान में खड़ा किया और नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। यहीं से लोगों को मास्क भी बेचे गये उसके बाद छोड़ दिया गया।

पुलिस ने कहा हमें टारगेट पूरा करना है…शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढऩे लगा है, प्रतिदिन कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या दो अंकों में आने के कारण कलेक्टर द्वारा कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने और उल्लंघन करने वालों को माधव कॉलेज अस्थाई जेल में बंद करने के निर्देश दिये गये हैं यही वजह है कि पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकडऩे के लिये पुलिस टारगेट फिक्स करने के बाद सड़कों पर निकलती है यही कारण रहा कि सुबह जब महानंदा नगर बास्केट बॉल एरिना में खेल रहे बच्चों ने पुलिस को मास्क नहीं पहनने का कारण बताया तो उन्होंने कहा कि हमें टारगेट पूरा करना है…जेल तो चलना ही पड़ेगा।

दौड़ते समय हम मास्क कैसे लगाएं
मोहसिन खान निवासी ग्रीन पार्क कालोनी सुबह रनिंग के लिये प्रतिदिन महानंदा नगर जाते हैं। सुबह मोहसिन रनिंग कर रहे थे इस कारण मुंह पर मास्क नहीं लगाया था। पुलिस ने रोका और वाहन में बैठाने लगे। पुलिस से कहा कि दौड़ते समय मास्क नहीं लगा सकते, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं सुनी। यही बात अमनसिंह बैस निवासी 32 वीं बटालियन, किशनकुमार निवासी 32 वीं बटालियन, सचिन सैनी निवासी फ्रीगंज
ने भी बताया। यह बच्चे ग्राउण्ड में बास्केटबॉल की प्रैक्टिस कर रहे थे।

जेल में ही नियमों का पालन नहीं : करीब 12 से अधिक बच्चों के साथ पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 116 लोगों को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर पकड़कर माधव कॉलेज अस्थाई जेल भेजा। यहां एक साथ 100 से अधिक लोग एकत्रित हो गये और कोरोना नियम अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हुआ।
कोरोना संक्रमण की वजह से खेल गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगाया है। यदि खेल गतिविधि संचालित करना है तो खेल अधिकारी के अभिमत सहित जिला प्रशासन से अनुमति लेना होगी। सुबह जो बच्चे ग्राउण्ड पर खेल रहे थे उन्होंने अनुमति नहीं ली थी। हमें लोगों को कोरोना से बचाना है इस कारण नियमों का पालन कड़ाई से कराना होगा। -विदिशा मुखर्जी, एडीएम। भूमिका भास्कर उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट✍️

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!