बिजली तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत।

आकाश चक्रवर्ती की रिपोर्ट
ग्राम -कचंनगांव (मोहगांव )। एक पोल से दूसरी पोल तक जुड़ी एक बिजली लाइन ( जिसमें करंट प्रवाहित था बिजली के तार गिर जाने से एक बैल की हुई मौत बताया जा रहा है की बिजली विभाग को 5 दिन पहले सूचना दी गई थी और विभाग द्वारा लाइनमैन को तत्काल जानकारी दे दिया गया उसके दौरान उसने बिजली लाइन गिरी हुई तार को ठीक नहीं किया जिसके कारण आज एक बैल मर गया यह बेल सुनील कुमार पिता बराती लाल का है जिसका लाइनमैन द्वारा लापरवाही के कारण से बैल मारा और विभाग द्वारा लाइनमैन के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई
यह घटना मंगलवार को कचंगाव के रोड किनारे में हुई, जिसमें बिजली के तार गिरने से एक बैल की मौके पर ही मौत हो गयी।
