जनजाति गौरव सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा की गई अनेक घोषणाएं ।

हेमंत कुमार उमरिया – जनजाति गौरव सम्मान समारोह मैं मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अनेक घोषणाएं की गई। जिले में ग्राम डगडौआ मैं २५ नवंबर को आयोजि जनजाति गौर सम्मान समारोह मै मै प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संभागीय मुख्यालय शहडोल मैं संचालित चिकित्सा महाविद्यालय का नाम जनजाति गौरव सम्मान भगवान बिरसा मुंडा के नाम से रखने प्रतिवर्ष १५ नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने ,डगडौआ स्थित भगवान बिरसा मुंडा कैंपस को ऐतिहासिक एवं धार्मिक तथा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने तथा वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में बदलने की घोषणा की उन्होंने पर्यटन के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रात्रिकालीन सफारी कैंप इन ट्रैकिंग मचान से तारामंडल के दर्शन हाथी की सवारी नौकायान साइकिलिंग हैंड क्राफ्ट तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार पेंटिंग विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराने सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही कोल जनजाति के विकास के लिए कोल विकास प्राधिकरण के गठन शहडोल एवं होशंगाबाद संभाग में फूड पार्क की स्थापना भगवान बिरसा मुंडा कैंपस के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले दानवीर नत्थू कोल को पक्का आवास उपलब्ध कराने प्रदेश में समरस छात्रावासों का संचालन संबल योजना के हितग्राहियों के लिए बच्चों की पढ़ाई की फीस शासन द्वारा वहन करने की घोषणा की। साथ ही वन उपज का समर्थन मूल्य पर संग्रहण तथा वन एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खनिज पर आधारित उद्योगों की स्थापना करने की घोषणा की
जिला न्यायालय परिसर उमरिया में मनाया गया संविधान दिवस उमरिया २६ नवंबर वर्ष २०१५ के पूर्व २६ नवंबर का दिन विधि दिवस और अथवा राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था २६ नवंबर १९४९ को संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मा समर्पित किया था वर्ष २०१५ में संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के १२५ वीं जयंती वर्ष के रूप में २६ नवंबर को सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय ने इस दिवस को संविधान दिवस के रूप में मनाने के केंद्र सरकार के फैसले को अधिसूचित किया था संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए संविधान दिवस मनाया जाता है संविधान दिवस के अवसर पर २६ नवंबर २०२० को प्रातः ११:०० बजे भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद के भारत के संविधान की के वाचन के साथ जिला न्यायालय उमरिया के सभागार में लाइव लिंक से जुड़कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके भाटिया अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ पुष्पराज सिंह प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुरेश कुमार चौबे प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सुरेंद्र शर्मा अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार तिवारी, अपर जिला न्यायाधीश अशरफ अली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट खलदा तनवीर, जिला विधिक सहायता अधिकारी बीडी दीक्षित ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया
