स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गई सामग्री की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र


हेमंत कुमार उमरिया – ग्राम डगडौआ में आयोजित जन जातीय गौरव सम्मान कार्यक्रम स्थल में आजीविका परियोजना द्वारा जिले के आदिवासी स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अवलोकन किया तथा समूह की महिलाओं से चर्चा की। उन्होनंे समूह की महिलाओं को आर्थिक गतिविधियो से जुडकर आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की समझाईश दी।प्रदर्शनी में जय स्व सहायता समूह बिजौरी द्वारा आयरन वर्क, लक्ष्मी आजीविका स्व सहायता समूह द्वारा बांस बर्तन, शीतला स्व सहाया समूह उंचेहरा द्वारा अगरबत्ती, शिव मंदिर स्व सहायता समूह द्वारा भगवान की मूर्ति, आरती प्रगति समूह द्वारा लेमन ग्रास एवं मुनगा पाउडर, शहद तथा अन्य समूहों द्वारा हल्दी, मसाला, मिर्ची, वर्मी कमपोस्ट, वासमती चावल, सेनेटरी पैड, हैण्डवाश, बल्व आदि विक्रय हेतु रखी गई थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!