ग्राम डगडौआ में भगवान बिरसा मुण्डा परिसर की स्थापना हेतु जमीन दान दाता नत्थू कोल का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया सम्मान।
हेमंत कुमार उमरिया – जन जातीय जन नायक भगवान बिरसा मुण्डा के परिसर के निर्माण हेतु ग्राम डगडौआ में दो एकड जमीन दान करने वाले नत्थू कोल का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सार्वजनिक रूप से सम्मान किया। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति खुद झोपडी मे रह रहा है , गरीबी एवं सुविधाओं के अभाव में जीवन व्यतीत कर रहा है तथा भगवान बिरसामुण्डा परिसर हेतु दो एकड कीमती जमीन दान की है उसकी दानवीरता अनुकरर्णीय है । समाज हित में इस तरह के कार्य सदैव प्रेरणा देते रहेगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि नत्थू कोल को पक्का आवास उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने समाज सुधारक देश की रक्षा के लिए प्राण उत्सर्ग करने वाले भगवान बिरसा के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए जो कदम उठाया है वह अत्यंत ही सराहनीय है।