जल महोत्सव अंतर्गत जलागम कार्यक्रम संपन्न।
जल महोत्सव अंतर्गत जलागम कार्यक्रम संपन्न
जयसिंहनगर – शहडोल मार्ग पर चूंदी नदी स्थित शिव मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय जल महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड की प्रमुख नदी के पवित्र तट पर कोटि तीर्थ श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में समागम हेतु कलश यात्रा एवं वैदिक परंपरा के अनुसार पंचमहाभूत के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के द्वारा विकासखंड जयसिंहनगर नगर का प्रतिनिधित्व किया गया। कार्यक्रम के दौरान गीता प्रसाद केवट , नगर प्रस्फुटन समिति के कोषाध्यक्ष आशुतोष पांडेय तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति करकी के सचिव गौलेश कुमार शुक्ला को जल कलश देकर प्राचार्य महोदय एवं सीएमसीएलडीपी कक्षाओं के परामर्शदाता डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ला पवन कुमार तिवारी रिंकी दुबे एवं महेंद्र पाल तथा समस्त सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं और नगर समिति से दीपक गुप्ता के द्वारा प्रतिनिधि कार्यकर्ताओं को जल कलश देकर महाकालेश्वर मंदिर के लिए विदा किया गया।