नोबल पब्लिक स्कूल की 37 छात्राओं का चयन
प्रवीण पाठक देवरीकलाँ :-इस वर्ष से नोबल पब्लिक स्कूल सिलारी, देवरी जिला-सागर में राष्ट्रीय क्रेडिट कोर (एन.सी.सी) Co 7 mp girls batalion की शुरुआत की गई। जिसमें 13 जनवरी 2021 को नोबल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय क्रेडिट कोर (एन.सी.सी) अधिकारियों द्वारा नोबल पब्लिक स्कूल की 37 छात्राओं का चयन किया गया आ। इस चयन प्रक्रिया में एन.सी.सी के एस. गणपत सर, सूबेदार गुलशन सर, स्कूल की ट्रेनिंग ऑफिसर सी.टी.ओ युशा बिष्ट मैम सहित स्कूल प्राचार्य जोबीश जोशफ स्पोर्ट्स ऑफिसर मनीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे.!ज्ञातव्य है कि देवरी क्षेत्र में गर्ल्स के लिए एनसीसी की यह पहली बटालियन है, नोबल पब्लिक स्कूल में एनएसएस की ब्रांच भी है, साथ ही महिलाओं की क्रिकेट टीम भी तैयार की गई थी जिसने प्रदेश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया था.