बंडा के ग्राम पंचायत पिड़रूवा के सचिव निलंबित, पिपरिया इल्लाई व जगथर पंचायत के सरपंच व सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

आशीष जैन सागर / बंडा ( 7354469594 ) – जिला पंचायत सागर सीईओ ने बंडा जनपद के ग्राम पंचायत पिड़रूवा सचिव रामकुमार चौबे को ग्राम पंचायत अंतर्गत पेंशन हितग्राही दशोदाबाई लोधी एवं नत्थू अहिरवार को जीवित होने के वावजूद पेंशन पोर्टल पर भौतिक सत्यापन उपरांत मृत घोषित करने का दोषी पाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तथा ग्राम पंचायत पिपरिया इल्लाई व ग्राम पंचायज जगथर के सरपंच/सचिव में आपसी सामंजस्य न होने के कारण कोविड-19 व ग्राम पंचायत के अन्य निर्माण व विकास कार्य प्रभावित होने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सागर द्वारा उक्त दोनों ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 03 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया।
