प्रवीण पाठक देवरी – जनपद पंचायत देवरी के उपयंत्री सहित 4 ग्राम पंचायतो के सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा को नोटिस जारी कर जबाब माॅगा गया है। जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत समनापुर साहजू के सचिव राकेश सेन, ग्राम रोजगार सहायक नेतराज यादव, ग्राम पंचायत महाराजपुर के सचिव धीरज सिंह गौड़, ग्राम रोजगार सहायक सुरेन्द्र कतिया एवं ग्राम पंचायत सुनापंजरा के सचिव सुखलाल अहिरवार को ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रगतिरत् प्रधानमंत्री आवासों हेतु मनरेगा योजनांतर्गत श्रमिकों की मांग की प्रविष्टि नहीं करने, मस्टर रोल जनरेट नहीं करने व दिनांक 25.04.2020 को आयोजित जनपद स्तरीय बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी किये जाकर 03 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया। भारत सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य प्रारंभ कराए जाने निर्देश दिये गये है। मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यो में लापरवाही करने के कारण जनपद पंचायत मालथौन में पदस्थ उपयंत्री श्री यशवंत सिंह सोलंकी, अशोक कुमार शुक्ला, जनपद पंचायत देवरी उपयंत्री दिनेश कुमार जैन, सहायक यंत्री जनपद पंचायत शाहगढ़ राम सींग राजपूत, उपयंत्री गोविंद चौरसिया, जनपद पंचायत बीना श्रीमति रिचा गौतम एपीओ एवं समस्त जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये एवं कार्य में प्रगति न होने पर 1 सप्ताह में कार्यवाही के निर्देश दिये गये।