28 अप्रेल को राजा हिरदेशाह लोधी का बलिदान दिवस संपूर्ण भारतवर्ष में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

भूमिका भास्कर संवाददाता नरसिंहपुर
भूमिका भास्कर संवाददाता नरसिंहपुर – बुंदेलखंड विद्रोह 1842 के नायक एवं बुंदेलखंड के बहुजन योद्धा अमर शहीद राजा हिरदेशाह लोधी का बलिदान दिवस राजा हिरदेशाह लोधी महासंघ के तत्वाधान में संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया गया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा कौंशलेन्द्र सिंह जूदेव हीरापुर ने राजा हिरदेशाह जी का बलिदान दिवस एक सादे समारोह में उनकी रियासत पूर्व स्टेट हीरागढ़ 1857 वर्तमान हीरापुर जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश में मनाया गया। पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है इसलिए भारत सरकार के निर्देशानुसार लॉक डाउन का पालन करते हुए राजा हिरदेशाह के चित्र पर पूजा अर्चना फूल माला के साथ किया। उन्होने कहा कि हम अपने बुजुर्गों का सम्मान करते हुए यही कामना करते हैं कि यह देश अखंड था, अखंड है और अखंड रहेगा और जब भी जरूरत पड़े पड़ेगी हम अपने बुजुर्गों की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सदैव अपने बलिदान के लिए तत्पर रहेंगे।
