जरुवाखेड़ा मे बिगड़ते हालात को देखते हुये एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने लिया जायजा।
प्राशु जैन जरुआखेड़ा – जरुवाखेड़ा मे बिगड़ते हालात को देखते हुये एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने जरुवाखेड़ा प्रभारी राम सिया चौधरी एवं समस्त स्टाफ,सचिव,रोजगार सहायक के साथ की चालानी कार्रवाई जिसमें बिना कारण के फालतू घूमने वाले बिना मास्क लगाए निकलने वाले वाहनों की चालानी कार्रवाई करते हुए सभी को हिदायत दी कि अपने अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें यह बीमारी अब साए की तरह पीछे पड़ गई है और सभी को मास्क एवं सैनिटाइज करने की बात कही।