सतना के बृजेश द्विवेदी का शानदार प्रदर्शन, दिव्यांग प्रीमियर लीग 2021(डीपीएल) का यूएई मे हुआ समापन।

पत्रकार जयदेव विश्वकर्मा की रिपोर्ट 9584995363
सतना।।यूएई के शारजाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे पहले दिव्यांग प्रीमियर लीग का समापन 15 अप्रैल को हुआ जिसमें चेन्नई सुपर स्टार ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर पहले सीजन का दिव्यांग प्रीमियर लीग जीता । खास बात यह रही कि सतना की ब्रजेश द्विवेदी जो को वर्तमान मे आईआईटी इंदौर मे डिप्टी मैनेजर पद पर पदस्थ है ने ना केवल इस महा आयोजन मे भाग लिया बल्कि 6 टीमों में एक टीम रही मुंबई आइडियलस की कप्तानी की और उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन दिया। बृजेश ने राजस्थान रजवाड़ा के खिलाफ 4 विकेट एवं 11 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे जबकि हुए दूसरे मैच में चेन्नई सुपर स्टार के खिलाफ 1 विकेट लिया और सर्वाधिक 25 रन बनाए। उनकी इस उपलब्धियों पर एम पी टीम के कोच अंकित शर्मा ने बताया कि यह पूरे मध्य प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और बृजेश ने अपनी यह उपलब्धि अपने अथक मेहनत से प्राप्त किया है। ज्ञात हो की ब्रजेश बिगत 4 सालो से भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम की सदस्य है एवं इन विपरीत परिस्थितियों में भी आईपीएल की तर्ज पर यूएई मे आयोजित पहिले दिव्यांग प्रीमियर लीग 2021 टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी देना और उसके साथ-साथ एक अच्छा परफॉर्मेंस देना निश्चित रूप से एक उपलब्धि है।
“स्वयं ब्रजेश ने बताया कि यह सपना कभी मुमकिन नहीं हो पाता अगर मेरी संस्था , मेरे परिवार और मेरे दोस्तो पूर्ण रूप से मदद नहीं करता और इसी का परिणाम है कि दुनिया की सबसे चर्चित स्टेडियम मे खेलने का मौका मिला । मैं अपने परिवार , अपनी संस्था का आभारी हु जिसमे मेरे सपनो को पंख दिया ताकि मै अपने उड़ान भर सकू”।
ब्रजेश की इस उपलब्धि पर सौरभ सिंह प्रिंस, नीरज सिंह, निशांत सिंह, राकेश उरमालिया जेपी तिवारी हेमराज तिवारी, आदि खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी एवं यह भी कहा कि बचपन से ही उसके अंदर कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश थी और वह अपने सपनों को लेकर बहुत ही गंभीर था और हमेशा सकारात्मक सोच को लेकर चलता था जिस कारण आज इस मुकाम पर पहुंचा है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!