भाकियू अम्बावता ने 8 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन।

मो.आरिश मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर:- भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम जी के नेतृत्व में आज दिनांक 28/4/2021 को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और 8 सूत्री मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी पंकज मित्तल जी को सौंपा

मांगे इस प्रकार है

  1. कोविड-19 के चलते किसान अध्यादेश तीन काले बिल वापस ले सरकार ताकि किसान अपने धरना स्थल से वापस घर आ सके
  2. सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की पूर्ति सुचारू रूप से की जाए तथा ऑक्सीजन की कालाबाजारी खत्म की जाए और जो मौतें अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से हो रही है मृतक के परिवारों को केंद्रीय वह राज्य सरकार है अपनी ओर से उचित मुआवजा के रूप में 20 से 25 लाख रुपए दे
  3. करो ना महामारी को लेकर जनपद के अस्पतालों मे असुविधा को लेकर तरह तराई मची हुई है इसको संज्ञान में लेते हुए सभी जनपदों के बंद स्कूल कॉलेज को कोविड-19 के अस्पताल बनाए जाएं
  4. किरयाने के थोक विक्रेताओं की कालाबाजारी के कारण किसान व मजदूर महेंगाई की मार झेल रहे हैं उस पर तुरंत रोक लगाई जाए तथा दैनिक मजदूर वह गरीबों के बच्चों के भरण-पोषण खाने पीने की उचित व्यवस्था की जाये
  5. कोविड 19 के चलते मेडिसिन की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर हो रही है इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए
  6. जिन अस्पतालों में मरीजों के इलाज में लापरवाही हो रही है उन डॉक्टरों वह अस्पतालों की निष्पक्ष जांच करा कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए
  7. जिन अस्पतालों में कोविड़ 19 केमरीजों का उपचार हो रहा है मरीजों का उपचार हो रहा है उन सभी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि सभी मरीज कैमरे की निगरानी में रहे
  8. शहर की मलिन बस्तियों में शहर की मलिन बस्तियों में सफाई व्यवस्था करा कर सैनिटाइज कराया जाय

उपस्तिथ लोगो मे

जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम विधिक सेल जिला अध्यक्ष फेजयाब खान महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष सालिम त्यागी ठाकुर सुंदर सिंह सोम जानमोहमद आदि मौजूद रहे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!