योगेश ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त।
भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा – श्री राजीव गांधी युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत प्रभु मोरे के नेतृत्व में मध्य प्रदेश प्रभारी सुरेश पटेल धाकड़ की अनुशंसा पर योगेश सिंह ठाकुर क्वायला को संगठन का सागर जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। श्री ठाकुर को जिला मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर शुभचिंतको ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में बंडा विधायक तरवर सिंह ,विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह सिगदौनी , संगठन के जिला अध्यक्ष रोहित ठाकुर, सुख सिंह राजपूत आदि शामिल है।