COVID-19 से बचाव हेतु सेनेटजेशन अभियान।

जनपद मुज़फ्फरनगर:- अवगत कराना है कि SSP मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक यादव महोदय के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा आज दिनांक 28.05.2021 को थाना जानसठ, उप जिलाधिकारी जानसठ आवास एवं कार्यालय, क्षेत्राधिकारी जानसठ आवास एवं कार्यालय, ग्राम बड़कता, तहसीलदार जानसठ का आवास एवं कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक जानसठ,पंजाब नेशनल बैंक जानसठ, तहसील परिसर, जानसठ बाजार, ग्राम मेदपुर, ग्राम रई, ग्राम भेसरहेड़ी, ग्राम खिनदडिया, पुलिस चौकी बरला, वशिष्ट हॉस्पिटल, ग्राम इटावा, ग्राम सठेडी, ग्राम मिंडकाली, ग्राम बिटावधा, ग्राम बड़ौदा, ग्राम विज्ञाना एवं अन्य सरकारी/गैर सरकारी भवन/स्थानों (जनपद मुजफ्फरनगर) को सैनिटाइज़ किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य नगर व देहात क्षेत्र,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!