मामा के यहां आई 02 भांजियों के लापता होने से सनसनी।

0
भूमिका भास्कर मंदसौर 20201014_110950

नवनीत कुमार परसाई पिपरिया

होशंगाबाद जिले की पिपरिया तहसील के ग्राम मुड़िया खेड़ा निवासी हरिश्चंद्र पिता जगदीश किरार उम्र 29 वर्ष के द्वारा इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब 2 माह से इसकी दो भांजीया श्रद्धा पटेल उम्र 21 वर्ष एवं सुहानी पटेल उम्र 17 वर्ष जो मेहमानी में इनके यहां पर आई थी लॉकडाउन लगने के कारण मामा के यहां रह रही थी जो मूल रूप से ग्राम बाघ पिपरिया जिला रायसेन की रहने वाली थी दिनांक 27.5.2021 को दोपहर से बिना बताए घर से कहीं चली गई है रिपोर्ट पर गुमशुदगी एवं प्रकरण दर्ज किया गया हैl मंगलवारा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!