गाली देने पर विवाद, दो पक्षो में मारपीट।
नवनीत कुमार परसाई की रिपोर्ट
पिपरिया। मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हथवान्स में दो पक्षो में हुई मारपीट का विवाद की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है प्रधान आरक्षक गणेश रॉय के अनुसार ग्राम हथवान्स के हरदौल वार्ड निवासी प्रीति वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि छोटू बाथरे ने नशे की हालत में आकर हमारे साथ मारपीट की है व जान से मारने की धमकी दी है उक्त रिपोर्ट के आधार पर छोटू के खिलाफ मारपीट की विभीन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है वही आरती बाथरे निवासी हरदौल वार्ड हथवान्स के द्वारा कान्हयाईया कहार ,किल्लु कहार, गौरे लाल कहार, नारायण कहार, पिल्लू वर्मा सभी निवासी हथवान्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है की मेरा भाई छोटू बाथरे इनके घर के सामने बैठा था तभी अचानक छोटू से बोले यहाँ क्यों बैठा है और मारपीट शुरू कर दी उक्त रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। व मामले की विवेचना की जा रही है