120 लीटर कच्ची शराब जप्त,मंगलवारा पुलिस की कार्यवाही।
नवनीत कुमार परसाई की रिपोर्ट
पिपरिया। मंगलवरा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार शहर के अलग अलग स्थानों से 120 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते जप्त की गई है थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिलारी से शिवम कोरी शास्त्री वार्ड आशिफ खान बिलाल होटल के पीछे को मोटर साइकिल क्रमांक mp 05 mx 2953 पर 60 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है वही मंडी रोड हथवान्स से शैलेन्द्र उर्फ शिब्बू पटेल निवासी सरदार वार्ड को मोटर साईकिल क्रमांक mp 05 ml 2859 पर 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है उक्त शराब की अनुमानित कीमत 12000 रुपये आंकी गई है पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34,2 व 34,1 के तहत कार्यवाही कर मामले की विवेचना की जा रही है।