पुलिस आरक्षक बना एक मिसाल , राहगीरों को मास्क वितरण के साथ दी समझाइस।

राकेश चौहान
संजीत(मंदसौर)कोरोना महामारी में लगातार पुलिस विभाग के जवान अपनी भूमिका निभा रहे है ईसी दौरान पुलिस विभाग के कुछ जवानों के ऐसे कारनामे भी सामने आ रहे है जो तारीफे काबिल है और पुलिस की छवि को जनता में ओर भी स्पष्ट रूप से संवारने की कोशिष कर रहे है वही जिले के नारायनगढ़ थाना क्षेत्र के चौकी के आरक्षक राहुल परमार द्वारा शुक्रवार को बुढा बसस्टेंड पर ड्यूटी के दौरान गांव में बिना मास्क के गुम रहे व्यक्तियों को मास्क देकर मास्क लगाने की अपील की उनको समझाइश दी की कोई बिना वजह बाहर न निकले आवश्यक कार्य से ही बाहर निकले क्यो की आपका परिवार ही आपका संसार हैं आप सुरक्षित तो आपका परिवार सुरक्षित व इसी दौरान राजस्थान से आए हुए ऊंट के काफिले के साथ वाले दर्जनों पुरुष महिलाए छोटे बच्चों को व राहगीरों को मास्क वितरित किए गए सभी को कोरोना महामारी में सुरक्षीत अपने बचाव के लिए समझाइश भी दी ।
