कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की दी समझाइस।
आकाश चक्रवती मोहगांव की रिपोर्ट
सामुदायिक स्वस्थ केंद्र मोहगांव द्वारा लगातार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है लगातार आने जाने वाले लोगो का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है मोहगांव पुलिस प्रशासन द्वारा डॉक्टर के साथ सहयोग दे रही है B.M.O डॉ .कमलेश मोहन झिकराम संतोष चक्रवर्ती .किरण चौहान . इन लोगो के द्वारा लागतार लोगो का टेस्ट किया जा रहा है मोहगांव पंचायत से रोजगार सहायक .हीरा कछवाहा द्वारा आनवश्यक रूप वे वजह घूमने से माना किया जा रहा है मोहगांव थाना प्रभारी श्री एस.एल. मरकाम द्वारा उन्हें समझाइश दी गई कि कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन करे अन्यथा दंडात्मक कारवाई की जायेगी