केसली में बेवजह निकलने वाले वाहनों के काटे चालान।
ब्रजेश रजक केसली
कोरोना महामारी के चलते रोको टोको अभियान के तहत तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, नवागत थाना प्रभारी मकसूद अली सहित स्थानीय प्रशासन ने बेवजह निकले लोगों के वाहनों के चालान काटे एवं लोगों को मास्क लगाने और घर में रहने की सलाह दी। तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी मकसूद अली,एस आई सत्यव्रत धाकड़ ने बताया कि लगातार कोरोना पॉजिटिव केस निकलने के कारण केसली अभी रेड जोन में है। कोरोना महामारी के चलते लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है जो लोग बेवजह वाहनों निकल रहे हैं उनके वाहनों का चालान काटा जा रहा है एवं लोगों को जरूरी काम छोड़ कर घर में ही रहने एवं मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा, नगर के लोग सुरक्षित रहने के लिए घर में ही रहें एवं शासन की गाइडलाइन का पालन करें, शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।