जयसिंह नगर के व्यापारियों ने आर्थिक रूप से सहयोग कर पेश की मानवता की मिसाल।

जयसिंह नगर से राजकुमार यादव की रिपोर्ट
आग में जलकर खाक हुई गरीब की दुकान
आर्थिक सहायता कर जयसिंहनगर के व्यापारियों ने पेश की मानवता की मिशाल
जयसिंहनगर l जयसिंहनगर में आग ने गरीब की दुकान का सब कुछ जलाकर राख कर दिया और दुकानदार की आजीविका के माध्यम को बर्बाद कर दिया l मामला जयसिंहनगर बाजार से सामने आया है जहां शहडोल रोड पर बजाज शोरूम के बगल में छोटे टपरे में सैलून की दुकान का संचालन कर राजेश सेन अपने परिवार की आजीविका का संचालन कर रहा था बीती शुक्रवार को दोपहर में दुकान के पीछे लगी आग ने भीषण गर्मी के कारण देखते ही देखते दुकान को अपनी चपेट में ले लिया जिस वजह से दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया आगजनी की घटना ने गरीब दुकानदार को बुरी तरह से तोड़ते हुए आजीविका के माध्यम को तहस नहस कर दिया l
नगर के व्यापारियों ने किया सहयोग
नगर में हुई आगजनी की दुखद घटना की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से नगर के व्यापारियों को मिली जयसिंहनगर के व्यापारियों ने गरीब दुकानदार की स्थिति को देखते हुए त्वरित सहायता राशि की व्यवस्था कर मानवता की मिशाल पेश करते हुए आर्थिक रूप से बेहद कमजोर पीड़ित दुकानदार को दोबारा से दुकान संचालन कर अपने परिवार की आजीविका जुटाने में सहायता की l