जनपद शिक्षा केंद्र देवरी में 34 दिव्यांग बच्चों को किए गए उपकरण वितरण।

प्रवीण पाठक (सागर)देवरी

देवरी :  जनपद शिक्षा केंद्र (बीआरसी) देवरी में, देवरी विकासखंड एवं केसली विकासखंड के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से विभिन्न उपकरण वितरित किए। बीएसी अरुण कुमार दुबे ने कहा कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं एलिम्को जबलपुर की संस्था के सहयोग से आयोजित दिव्यांग शिविर में 34 दिव्यांग बच्चों को परीक्षा के उपरांत उन्हें उपकरण वितरण किए गए। उपकरणों में सीपी चेयर 3, व्हीलचेयर 4, ट्राय साइकिल 3, डेजी प्लेयर 2, एम आर किट 13, ब्रेल किट 1,कैलीपर्स 4 एवं कान की मशीन 9 आदि वितरण की गई।एक्सीलेंस संकुल प्राचार्य शरद विश्वकर्मा  ने कहा कि शिविर में जो बच्चे अपने परिवार जनों के सहयोग से आए थे, वें बच्चे बिना किसी सहयोग के मुस्कुराते हुए अपने घर गए । शिविर में उपस्थित जिला शिक्षा केंद्र सागर से अंसार खान, एलिम्को जबलपुर टीम से अमित कुमार, संतोष कुमार, भानु प्रताप एवं श्याम मोहन,संकुल प्राचार्य शरद विश्वकर्मा, बीएसी अरुण कुमार दुबे, एमआरसी सरल सराफ, सत्या सिंह ठाकुर, वंदना दुबे, आकांक्षा ठाकुर (लेखापाल), के एल ताम्रकार, प्रमोद कुमार चौबे, ओमप्रकाश ठाकुर, दिनेश दीक्षित, शिवलाल लड़ियां, शंकर लाल पटेल, शैलेंद्र पांडे, राजकुमार लोधी एवं किसली से बीआरसी राजकुमार दीवान, शरद खरे, अब्दुल हनीफ खान, आशीष अवस्थी एवं पालक और शिक्षक शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!