SAGAR : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनैतिक कार्यवाही एवं झूठे प्रकरण बर्दाश्त नही करेगी कांग्रेस : नरेश जैन (ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर)

आशीष जैन सागर – म.प्र. कांग्रेस कमेटी में नवनियुक्त उपाध्यक्ष कमलेश साहू जोकि इन दिनों म.प्र. विधान सभा उपचुनाव को लेकर सुरखी विधान सभा में सघन जनसंपर्क कर रहे है इनसे क्षुब्ध भाजपा सरकार के मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने अपने चहेते अधिकारी एस.डी.एम. संतोष चंदेल पर दबाव कायम रख नियम विरूध्द अनैतिक कार्यवाही करवा कर कमलेश साहू को एकल लक्ष्य बनाते हुए उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान होटल सोनम एवं स्मार्ट बार पर छापामारी के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण एवं शहर के संयुक्त तत्वाधान में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौपतें वक्त ग्रामीण अध्यक्ष नरेश चंद जैन ने कहा कि विधान सभा उपचुनावों के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दवाने, उनमें भय फैलाने हेतु अब तक दर्जनों अनैतिक कार्यवाही की गई जिसके लिए संगठन ने माननीय कलेक्टर को पूर्व में अवगत कराया गया था आश्वासन के बावजूद अनैतिक कार्यवाहियों की पुनरावृति पुनः शुरू करते हुए कार्यकर्ताओं को परेशान नहीं किया जायेगा। परंतु एस.डी.एम. संतोष चंदेल ने बगैर आबकारी विभाग की टीम के द्वेषतापूर्ण कार्यवाही करते हुए होटल सोनम एण्ड स्मार्ट बार जोकि लॉकडाउन 24 मार्च 2020 की रात्रि से ही सील है के ताले तोड़कर अवैध शराब होने का झूठा प्रकरण दर्ज किया जो कि गलत है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ के खिलाफ अनैतिक कार्यवाही एवं झूठे प्रकरण बर्दाशत नही करेगी कांग्रेस।
म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सुरखी विधानसभा में होने वाले उपचुनावों को प्रभावित करने के उद्देश्य से भाजपा सरकार के मंत्रीगण् अधिकारियों, आमजनता एवं कांग्रेस कार्यकताओं पर दबाव बनाया जा रहा यदि मंत्री के इशारे पर अधिकारी झूठे प्रकरण बनाते रहे तो सुरखी मे निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि सुरखी के आम मतदाता और उनकी समाजों को मान सम्मान भोजन प्रलोभन और पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सरकार द्वारा स्वीकृत राशि के चैक बाट कर प्रभावित किया जा रहा है। कोरोना संकट काल में सोशल डिस्टेसिंग की जहॉ धज्जियां उड़ाई जा रही है वही कार्यक्रम के आयोजको का कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद में स्थान सील ना करना प्रशासन की बड़ी चूक एवं छूट है।
ज्ञापन सौपनें वालों में पूर्व मंत्रीगण् प्रभुसिंह ठाकुर, हर्ष यादव, आनंद अहिरवार, बृजबिहारी पटैल, नारायण प्रजापति, जीवन पटैल, गौरव पटैल, जगदीश यादव, कमलेश साहू, गिरीश पटैरिया, त्रिलोकी कटारे, बाबूसिंह लोधी, हाजी मुन्ना चौधरी, संतोष सराफ, सौरभ हजारी,आशीष ज्योतिषी, सुरेन्द्र सिंह लोधी, सुरेन्द्र चौबे, रामजी दुबे, असरफ खान, राजू चौबे, राम शर्मा, सुरेन्द्र सुहाने, सतीश यादव, संदीप सबलोक, मुकुल पुरोहित, भूपेन्द्र मोहासा, डॉ. एन.पी.पटैल, विमल जैन, जुबेर भाई, शरद राजासेन, जितेन्द्र रोहण, पुरूषोतम मुन्ना चौबे, राजकुमार पचौरी, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, चक्रेश सिंधई, राकेश राय, मुकेश खटीक, नरेन्द्र सोनी, विनोद यादव, दिलीप पटैल, प्रहलाद पटैल,राजू राठौर, प्रदीप राय, रवि यादव,
रवि सोनी, राकेश सरवैया, प्रदीप गुप्ता, मोहम्मद राशिद खान, रफीक गनी, नीरज मुखारया, रामाकांत यादव, हेमकुमारी पटैल, रामकुमार पचौरी, गोवर्धन रैकवार, दिनेश सोनी,नरेश चौबे, फहीम कुरैशी, सिंटू कटारे, अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर, शरद जैन, राजकुमार कोरी, आदेश सेठ, दयाराम पटैल, मनोज पवार, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, इन्द्रभूषण तिवारी, अली मोहम्द, जावेद अली, बृजेन्द्र नगरिया, निखल चौकसे, कृष्ण मुरारी, मन्टू चौबे, वीरेन्द्र महावते, अतुल नेमा, विजय गुरू, औंकार साहू, बसीम खान, राजेश चौधरी, नंदकिशोर भारती, रविन्द्र राय, महेन्द्र सिगोनिया, आर.आर.पारास, राजेन्द्र सोनी लक्ष्मण पटैल, डी.के. सोनी, सी.के. पन्ती, िऋषभ जैन, मनोज सोनवार, भगचंद आठिया, पवन जाटव, राहुल यादव, हेमराज रजक, तारिक खान, आकाश विश्वकर्मा, गब्बर पठान, गोलू भारद्वाज, अतुल भारद्वाज, श्री राम कुर्मी, राम यादव, हल्ले यादव, गजेन्द्र यादव, नरेन्द्र मिश्रा, लीलाधर सूर्यवंशी, एड. बी.डी. पटैल, आनंद हैला, उत्तम राव तायडे, प्रदीप सेठ, सुधीर जैन, जमना सोनी, गुरमीत सिंह, रामलग्न अहिरवार, रीतेश रोहित, शैलेष अकेला, धनश्याम पटैल, छोटेलाल नेता, एड. अनिल कोठारी, जगदेव सिंह ठाकुर, अरविन्द जैन, श्रीकांत खत्ररी, पप्पू गोस्वमी, राजा सेन, साजिद मोमिनपुरा, ओमप्रकाश पंडा, नितन साहू, लल्लू पटैल, सुनील सिंह ठाकुर, सुरेन्द सिंह लोधी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!