उज्जैन : मंत्री श्री सकलेचा ने तारा मण्डल का भ्रमण किया, ऑडिटोरियम में शो देखा
विशाल जैन उज्जैन – प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान महानन्दा नगर के समीप स्थित तारा मण्डल का भ्रमण किया। इस दौरान मंत्री श्री सकलेचा ने तारा मण्डल के ऑडिटोरियम में उज्जैन नगर के इतिहास, सौर मण्डल के ग्रह नक्षत्र तथा पृथ्वी की उत्पत्ति सम्बन्धी शो भी देखा। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।