उज्जैन : अब रिपोर्ट आने तक पीटीएस में ही रहेंगे कोरोना संदिग्ध।

विशाल जैन उज्जैन-अब सर्दी-खांसी-बुखार आने पर जो भी व्यक्ति उपचार के लिए फीवर क्लिनिक पहुंचेगा, उसके लक्षण संदिग्ध आने पर कोरोना जांच हेतु सैंपल लेकर उसे पीटीएस भेज दिया जाएगा। ताकि वहां पर वह रिपोर्ट आने तक क्वारेंटाईन रहे।

सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल के अनुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव मो. सुलेमान ने यह निर्देश प्रशासन को दिए हैं। उनका कहना था- उज्जैन के मामले में यह बात सामने आई है कि संदिग्ध व्यक्ति का कोरोना के लिए सैंपल तो ले लिया जाता है लेकिन उसे रिपोर्ट आने तक अस्पताल में नहीं रखा जाता है। ऐसे में लक्षण विहिन कोरोना संदिग्ध रिपोर्ट आने तक कम से कम दो दिन तक समाज के बीच अपने काम निपटाता है। वह किसी को बताता भी नहीं है कि उसका सैंपल लिया है और रिपोर्ट आना शेष है। बजाय इसके वह छिपाता है, ताकि उसका समाज के बीच बहिष्कार न हो जाए।

एक मरीज पहुंच गया था मक्सी

डॉ. एचपी सोनानिया के अनुसार एक सर्दी-खांसी-बुखार का मरीज फीवर क्लिनिक आया। उसका सैंपल लिया और कहा कि घर में ही रिपोर्ट आने तक रहना है। उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे मोबाइल फोन किया तो उसने बताया कि वह तो पारिवारिक काम से मक्सी में है। तब उसे मक्सी से उज्जैन लाया गया और भर्ती किया गया। उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री पूछी गई और जितने लोग उज्जैन तथा मक्सी के उसके सम्पर्क में आए, उनको होम क्वाारेंटाइन करते हुए उन पर सतत नजर रखी गई। जब यह मामला मो.सुलेमान के संज्ञान में लाया गया तो उन्होने निर्देश दे दिए जिसका पालन सोमवार से हो रहा है।

दहशत में आ गए हैं मरीज

एसीएस सुलेमान के निर्देश का पालन करवाना जब सोमवार को प्रारंभ किया गया तो फीवर क्लिनिक आए मरीज और उनके परिवार दहशत में आ गए। उनका कहना था कि हम तो दिखाने आए थे। सेम्पल लेने के बाद घर नहीं जाने दे रहे। कहते हैं रिपोर्ट आने तक पीटीएस में रहना होगा। न तो तैयारी से आए और न ही सोचा था। कुछ ने तो घर से कपड़े आदि सामान लाकर दिया। संक्रमण रोकने के लिए उठाया जा रहा इस कदम को लेकर लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि फीवर क्लिनिक मत जाओ, वहां सैंपल लेकर पीटीएस भेज देंगे।

इन्होने की अपील

माधवनगर हॉस्पिटल के प्रभारी ने अपील की है कि शहरवासी अफवाहों पर ध्यान न दें। जो मरीज कोरोना संदिग्ध होता है,उसी का सेम्पल लिया जाता है। सेम्पल की रिपोर्ट आने तक यदि उसे पीटीएस में रखा जा रहा है तो वह उसके और उसके परिवार के लिए अच्छा है। घर में इतनी सावधानी नहीं रख पाते हैं। इससे तो परिवार संक्रमित होने से बच जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!