उज्जैन : थाना माधव नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नगर पालिक निगम के फर्जी रसीद कट्टे छपवाने व छापने वाले को किया गिरफ्तार।

विशाल जैन उज्जैन – थाना माधव नगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भांडा फोड़ कर दिया है जो नगर निगम के फर्जी रसीद कट्टों के द्वारा अवैध वसूली करने की योजना बना रहा था। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है एक युवक फ्रीगंज में बीजेपी कार्यालय के पास भार्गव कांप्लेक्स में साईं कृपा स्क्रीन पेंटिंग की दुकान संचालित कर रहा था। विकास नाम के इस युवक ने दुकान पर नगर पालिक निगम की पेंपलेट व फर्जी रसीद कट्टे छापे। पुलिस ने जब विकास को गिरफ्तार किया तो उसने यह बताया कि राजस्थान के रहने वाला एक युवक उसके पास नगर पालिक निगम के कटते छपवाने आया था पुलिस ने पड़ताल कर राजस्थान के युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है अब दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है तथा यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में नगर पालिक निगम के किसी कर्मचारी की लिप्तता हे भी या नहीं।
मामले में थाना प्रभारी नारायण शर्मा, सब इस्पेक्टर जितेंद्र सिंह सोलंकी , प्रधान आरक्षक संतोष राव, आरक्षक सुनील पाटीदार, धर्मेंद्र सूर्यवंशी, मुकेश ललित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
