उज्जैन : 296 उल्लंघनकर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 37 हजार रुपये का स्पॉटफाइन किया गया

विशाल जैन उज्जैन 28 जुलाई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये उज्जैन नगर में रात्रिकालीन कर्फ्यू तथा प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन लागू किया गया है। उक्त प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध निरन्तर कोरोना स्क्वाड व पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। एडीएम बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सोमवार 27 जुलाई को सुबह मॉर्निंग वॉकर्स पर कार्यवाही की गई तथा 147 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए इन्हें अस्थाई जेल में बन्द किया गया। इसी तरह 296 व्यक्तियों के विरूद्ध मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने के कारण 37 हजार रुपये का स्पॉट फाइन वसूला गया है। एडीएम मुखर्जी ने बताया कि अब आगे से रात्रि में घूमने वाले तथा डिवाइडर पर बैठने वाले लोगों पर भी इसी तरह की कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
