SAGAR : देवरी में अवैध गांजा परिवहन करते गांजा एवं मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार।

भूमिका भास्कर संवाददाता देवरी – थाना देवरी अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री अतुल से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,श्री विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना, एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर आरोपी सौरभ पिता बालकिशन गुरु उम्र 30 वर्ष निवासी संजय नगर को डेढ़ किलो गांजा कीमती ₹20000 रुपए एवं बिना नंबर की हौंडा शाइन मोटरसाइकिल कीमती ₹40000 तथा गांजा बिक्री की राशि 5700 रुपए कुल रकम 65700 रुपए का आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है

विदित हो कि कल दिनांक 27/09 /20 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि धूल टरा तिराहे पर सौरभ गुरु नामक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में अवैध रूप से गांजा रखे हुए हैं एवं विक्रय करने के फिराक में है इस सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर दबिश दी गई आरोपी सौरभ गुरु को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके पास से डेढ़ किलो गांजा मोटरसाइकिल एवं नगदी ₹5700 जप्त किए गए आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है आरोपी पुलिस रिमांड लिया जाकर गांजा के स्रोत के बारे में पूछताछ की जाती है

उपरोक्त कार्रवाई करने में निरीक्षक कृपाल सिंह मार्को उपनिरीक्षक टी एस धुर्वे आरक्षक राजेंद्र रावत आरक्षक वीरेंद्र आरक्षक राजीव तोमर आरक्षक नर्सिंग आरक्षक नृपेंद्र आरक्षक प्रमोद आरक्षक रुपेश की सराहनीय भूमिका रही

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!