श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि के लिए चलाया अभियान।

भूमिका भास्कर संवाददाता राजगढ़ / जामोनिया गणेश– अयोध्या नगरी में बन रहै प्रभु राम के भव्य मंदिर के लिये श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण के लिये अभियान चल रहा है। जिसके अनुसार गाँव जामोनिया गणेश में स्वयंसेवक के कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर मंदिर निर्माण हेतु स्वयं इच्छा अनुसार समर्पण राशि एकत्रित की जा रही है। जिसमे गाँव से
रामनिवाश मीणा, दुर्गाप्रसाद चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, ओम प्रकाश मीणा, राहुल पटेल एवम गाँव के अन्य स्वयं सेवकों का विशेष योगदान रहा। साथ ही ग्रामीणों के द्वारा इच्छा अनुसार श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये उत्शाहीत हो समर्पण राशि भेंट की गई।
