बिना मार्क्स लगाए घूम रहे 12 लोगों के चालान काटे।

अभिषेक दुबे नरयावली – ग्राम पंचायत की टीम एवं पुलिस स्टाफ द्वारा बाजार में एवं रोड पर विना मार्क्स लगाएं घूम रहे लोगों के चालान काटे एवं साथ ही दुकानदारों एवं लोगों को समझाइस दी कि कोरोना महामारी फिर से पांव पसार रही है इसलिए लोग सावधानी बरतें एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें ।थाना प्रभारी जेपी ठाकुर द्वारा लोगों से अपील की गई की कोरोना गाइडलाइन का पालन करें कोई भी आदमी बिना मार्क्स लगाएं घर से बाहर ना निकले एवं जनता कर्फ्यू का पालन करें जब आवश्यक काम हो तभी घर से निकले वही ग्रामपंचायत एवं नरयावली पुलिस द्वारा सड़क पर पेंटिंग कलाकारी के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस मौके पर नरयावली टी आई जेपी ठाकुर,एसआई आशीष सर, रामप्रकाश स्थापक, एवं समस्त स्टाफ ग्राम पंचायत सरपंच सचिव एवं सहायक सचिव उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!