सीटी स्कैन मशीन के वादा खिलाफी के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन।

सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना
बीती रात कांग्रेस के युवा नेता एवं यु.कं. के पूर्व जिला अध्यक्ष वैभव थापकं ने अपने साथीयों सहित खजुराहो लोकसभा के सांसद एवं भा.ज.पा. प्रदेश अध्यक्ष, बी.डी. शर्मा के पन्ना जिला चिकित्सालय के समीप स्थत शासकीय आवास पहुच कर उनके द्वारा पन्ना जिला चिकित्सालय मे सी.टी. स्कैन मशीन उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्राी के नाम जो पत्रा जारी किया था, उस पत्रा को बंगले के बाहर चसपा करके उन्हे याद दिलाया साथ ही बंगले के बाहर थाली चम्मच बजा कर संांकेतिक विरोध दर्ज कराया श्राी थापक ने बताया की पन्ना जिले मे कोरोना महामारी से अत्याधिक सख्यां में जो मौते हुई है वह सी.टी. स्कैन मशीन के अभाव में हुई है और सांसद जी द्वारा एक माह से पूर्व सी.टी.स्कैन मशीन उपलब्ध कराने का वादा किया था जो सरासर झुठ साबित हुआ। श्राी थापक ने कहा यदि पन्ना जिला चिकित्सालय मे सी.टी.स्कैन मशीन उपलब्ध नही कराई गई तो लोकडाडन खुलने के बाद उग्र अदोलन किया जायेगा। विरोध दर्ज कराने बालो में मुख्य रूप से रोहित परोहा, सत्यम उपाध्याय, मो.फैज, मो,फैयाज, लोकेश गुप्ता उपस्थित करें
