कन्हरगांव चौकी प्रभारी शेर सिंह राजपूत 30 मई को होंगे रिटायर।
बुध्दनाथ चौहान की रिपोर्ट
उमरेठ थाना क्षेत्र के कन्हरगांव चौकी प्रभारी श्री शेर सिंह राजपूत जी ने कई अहम मामले को संज्ञान में लेकर बारीकी से जांच करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्रवाई भी की कन्हरगांव चौकी से पहले भी कई थाने में थाना प्रभारी के पद में पदस्थ रह चुके हैं और कई घरेलू मामले में समझाइश देकर कई परिवारिक विवादों को समझाइश देकर सामंजस भी बनाते थे शेर सिंह राजपूत जी ने हर मामले को गंभीरता से लेते हुए बारीकी से जांच करते थे और उनका व्यवहार भी क्षेत्र में अच्छा था अवैध धंधे के कारोबारी भी उनसे थरथर कांपते थे किंतु वह लगभग 62 से 63 वर्ष के हो गए हैं और अब वह पुलिस विभाग से रिटायर हो रहे हैं सभी क्षेत्रवासियों ने उनकी स्वस्थ मंगल की कामना की है