मानकादेही कला में पंचायत की बड़ी लापरवाही , पंचायत की नल जल बोर से बेवजह बह रहा है पानी।
बुध्दनाथ चौहान की रिपोर्ट
उमरेठ तहसील की ग्राम पंचायत मानकादेहीकला में पंचायत की लापरवाही सामने आई है इस समय पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं गांव के लोग और पंचायत के नल जल योजना के बोर से दिन भर बहते रहता है पानी जिसका कोई उपयोग नहीं होता और गंदगी बनी रहती है जबरन पानी का एकत्रीकरण होना बीमारियों को निमंत्रण देने जैसा है