कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने पहुचे कमिश्नर।

जिला राजगढ़
संवाददाता सतीश वैष्णव
आयुक्त महोदय भोपाल सँभाग का आज राजगढ़ जिला के ग्राम जामोनीय गणेश में दौरा किया सबसे पहले कमिशनर महोदय ने गाँव के मुखिया रिद्धि-सिद्धि के दाता गणेश जी के दर्शन किये उसके पश्चयात कोविड से संबंधित ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक भाग लिया गया । अभी तक गाँव मे कोरोना संक्रमित एक भी केश नही होने पर कमिशनर महोदय ने ग्रामीणों की सूज-बुज की तारीफ करी।एवम आगे भी ग्रामीणों से जागरूक रहने की अपील करी साथ ही राजगढ़ कलेक्टर महोदय श्री नीरज सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा व SDM अमन वैष्णव ने भी ग्रामीणों से टीका लगवाने की एवम किसी बड़े आयोजनो पर रोक लगाने की अपील करि।
