दो बाइको की भिड़ंत , एक की मौत।

सिवनी संवाददाता राकेश यादव
घंसौर मार्ग में ग्राम चुटका में हुआ एक्सीडेंट।
करीब 10:00 बजे एक टू व्हीलर घंसौर से लखनादौन जा रही थी और दूसरी टू व्हीलर लखनादौन से घंसौर जा रही थी दोनों टू व्हीलर में एक टू व्हीलर में 3 आदमी सवार थे और दूसरी टू व्हीलर में 2 आदमी सवार थे टक्कर इतनी भयानक हुई कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तभी तीन एम्बुलेंस–छपारा और धनोरा,घंसौर 108 ने मौके पर पहुंचकर घायलों का उपचार करते हुए सिविल अस्पताल लखनादौन में भर्ती कराया और गंभीर स्थिति को देखते हुए दो पेशंट को जबलपुर रेफर कर दिया गया है दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है सभी मरीजों के नाम की कोई जानकारी नहीं मिली है।
