कोरोना से एक और शिक्षक का निधन।

नवनीत कुमार परसाई पिपरिया

पचमढ़ी संकुल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय ग्राम– सांकरी में पदस्थ सहायक अध्यापक श्री रूपेश गढेबाल का कोरोना हो जाने और संक्रमण के बढ़ने के कारण दुखद निधन हो गया है।वे अत्यंत निष्ठावान, कार्य के प्रति जागरूक,मधुर भाषी, कम्प्यूटर कार्य में निपुण, मिलनसार इंसान थे। शाला की शैक्षणिक व्यवस्था देखने के साथ ही आवश्यकतानुसार संकुल शाला में भी वे कम्प्यूटर कार्य हेतु अपनी सेवाएं दिया करते थे।वे लगभग 15 दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज छिन्दवाड़ा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।उनकी उम्र -43 वर्ष और शासकीय सेवा -14 वर्ष की थी।
वे अपने पीछे परिवार में पत्नी और एक पुत्र और अन्य पारिवारिक सदस्यों को छौड़ गये हैं।
वरिष्ठ शिक्षक एवं शासकीय तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ पिपरिया के ब्लाक अध्यक्ष श्री संजय टिकार ने मांग की है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित कोरोना निधन पर एक लाख रुपए एवं अनुग्रह राशि के रूप में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता शीघ्र दी जाएं, जिससे उन्हें राहत मिल सके।*
उनके निधन से संकुल स्तरीय सभी शिक्षकों में शौक की लहर है।शास.बालक हायर सेकंडरी स्कूल में सभी शिक्षकों ने उन्हें मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!