किल कोरोना अभियान अंतर्गत किया जा रहा जागरूक।
नवनीत कुमार परसाई की रिपोर्ट
पिपरिया। कोरोना महामारी से बचाव व जनता को जागरूक करने नगरपालिका टीम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सतत वार्डो में भृमण कर रहवासियों को वैक्सिनशन करवाने के लिए प्रेरित कर रही है।इसी तरम्यतय में राजीव गांधी वार्ड में लगातार तीसरे दिन क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने वार्ड का सर्वे कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया एवं फालतू की अफवाहों से बचने की सलाह दी साथ ही ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए साफ सफाई का निरीक्षण भी किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश नगर पालिका अमले को दिए इस दौरान श्री ज्ञान सिंह ठाकुर प्रदीप मंडलोई संदीप उदैनिया जालम सिंह पटेल अभिषेक दुबे नगर पालिका प्रभारी श्रीमती प्रभा दोहरे बट्टू सिंह ठाकुर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता शर्मा एवं सुनीता आदि उपस्थित रहे।