कटकवार परिवार द्वारा ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन सेवा में समर्पित।
नवनीत कुमार परसाई की रिपोर्ट
पिपरिया- कटकवार परिवार पिपरिया के द्वारा कोविड़ 19 महामारी के चलते हुऐ पिपरिया क्षेत्र के निवासियों के लिए समाज सेवा हेतु ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन प्रदान की, यह ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन रेवांचल क्लब पिपरिया के सदस्यों से सम्पर्क कर नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं ।
दानदाता श्रीमति सीमा कटकवार एवं पुत्री श्रीमती स्मिता कटकवार (जायसवाल) साथ ही शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी और समाज सेवी विक्रांत कटकवार और श्रीमति वर्षा कटकवार के द्वारा प्रदान किया गई है ।
सभी दानदाताओं का रेवांचल क्लब पिपरिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।