केसली : सूरजपुरा बाँध परियोजना के कारण आधा दर्जन गांव के हजारों लोगों का सड़क संपर्क टूटा,नाव से आवागमन को मजबूर है ग्रामीण।
ब्रजेश रजक केसली – सागर जिलेेेे की देवरी विधानसभा क्षेत्र के तहसील केसली के ग्राम पलोह मे लगभग 19 करोड़ से सूरजपुरा बांध परियोजना बनने से घाना,ईदलपुर,खजुरिया सहित आधा दर्जन गावों का सड़क संपर्क टूटने की समस्या सामने आयीं है ।ग्राम घाना,खजुरिया और इंदलपुर में रहने बाले लोगो को आने जाने अगर कही जैसे बाजार,इलाज और बच्चों पढाई के जाना होता है तो नाव से आना जाना होता है यहां तक इन गॉवों के लोगो को मरीजों और गर्वभती महिलाओ को नाव में ही लेकर जाना पड़ता है,और किसानो को खाद बीज लाने और अपने अनाज को उपार्जन करने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है,खासकर रात्रि के समय नाव बंद हो जाती है और कच्चे सड़क से जाना पड़ता हैं जिसमें जगह जगह गड्ढे और पानी भरा रहता है जिससे कोई बढी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और बारिश के समय पर नाँव पर भी अनहोनी का डर लगा रहता है।ये परियोजना सन 2016 में बनकर तैयार हो चुकी थी और अनेक बार इस बात को शासन प्रशासन के सामने रखा लेकिन प्रशासन की तरफ से न ही अभी तक ब्रिज बनवाया गया और ना ही बिधीवत सड़क बनाने का कार्य किया गया एक कच्ची सड़क है जो ग्राम खैरी से होती हुई जाती हैं जो पानी के वहाव के कारण कट जाती है जिससे आने जाने मे बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है । हम समस्त ग्राम वासी अब यही चाहते है की जल्द से जल्द सरकार सड़क या ब्रिज का निर्माण हो जिससे हमे इस समस्या से निजात मिल सके ।
में अरविंद मिश्रा ग्राम घाना शासन से यही मांग करते हैं कि जल्द से जल्द ब्रिज और सड़क का निर्माण करके हमे इस समस्या छुटकारा दिलाये क्योंकि कच्चे सड़क पानी के बहाव के कारण कट जाती है और नाव से आने जाने मे अनहोनी का डर लगा रहता है और खासकर महिलाओं को डिलेवरी के समय और बीमार व्यक्ति को अस्पताल समय पर नही पहुचते है ।
में राजबहादुर ग्राम घाना ।हमारा चारो ओर से सड़क संपर्क टूटने से बडी समस्या होती हैं, अगर हमे इलाज को जाना होता है तो नाँव से ही आना जाना होता है जिससे काफी समय लगता है अतः हम शासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द ब्रिज और सड़क का निर्माण करे।
मे रतिराम ग्राम घाना ,सूरजपुरा बांध परियोजना से तीन गावों को बहुत समस्याए सामना करना पड़ता है , घाना खजुरिया और इंदलपुर यहां पर रहने बाले लोगो को आने जाने की सबसे बड़ी समस्या है, नाव से आना जाना होता है यहां के लोगो का इन गॉवों के लोगो को मरीजों और गर्वभती महिलाओ को नाव में ही लेकर जाना पड़ता है!और किसानो को खाद बीज लाने और अपने अनाज को उपार्जन करने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है, क्योकि ये सूरजपुरा बांध परियोजना के बंधने से तीनों गावों का सड़क संपर्क टूट गया है !जिस कारण लोगों को कहीं भी आने जाने में नाव का ही सहारा लेना पड़ता है!ये परियोजना सन 2016 में बनकर तैयार हो चुकी थी, लेकिन प्रशासन की तरफ से न ही अभी तक ब्रिज बनवाया गया और ना ही सड़क बनाने का कार्य किया गया!लेकिन गांव के लोग अब यही चाहते है की जल्द से जल्द सड़क या ब्रिज की व्यवस्था की जाये
में दुर्गा प्रसाद ग्राम घाना । सूरजपुरा बाँध बनने से कहीं भी आने जाने मे बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है क्योंकि नाँव से आना जाना होता है जिससे अनहोनी का डर लगा रहता है ।
इनका क्या कहना है
ग्रामीणों को आवागमन के संबंध में मामला मेरी जानकारी मेंं आया हैैैै इस संबंध में जिला स्तर पर कार्रवाई हेतु पत्राचार किया है।
आर.के. पटैल एस. डी.एम. देवरी