वन्यजीव तस्करी : उज्जैन में सांप की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, घर पर स्टील की टंकी में छिपा रखा था दो मुंहा सांप।

उज्जैन से विशाल जैन – उज्जैन में एक बार फिर अवैध तरीके से वन्य जीव की तस्करी का मामला सामने आया है। पंवासा पुलिस ने अरुण नामक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर ने अपने घर पर स्टील की टंकी में दो मुंह का सांप कई दिनों से छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। दो मुंहें सांप की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
एसपी मनोज सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पंवासा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक ने अपने घर में दो मुंहा सांप छिपाकर रखा है। इस पर टीम ने देर रात निमनवासा क्षेत्र में रहने वाले अरुण सिंह मोंगिया के घर पर दबिश दी तो उसके घर से दो मुंह का सांप बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार दो मुंहे सांप की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में है। पुलिस ने अरुण को गिरफ्तार कर लिया है।
सुबह वन विभाग की टीम को कॉल कर जानकारी दी गई। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और सांप को अपने सुपुर्द कर आरोपी से पूछताछ शुरू की। पिछले सप्ताह ही वन्य जीव की तस्करी का मामला सामने आया था, जिसमें दो मुंह के सांप और गोल्डन उल्लू को पुलिस ने जब्त किया था। मामले में 10 आरोपी पकड़ाए थे।
