लोकतंत्र बचाओ यात्रा : उज्जैन में सरकार के खिलाफ बरसे कम्प्यूटर बाबा, बोले- 25 गद्दारों ने बहुमत की सरकार को गिराया, ऐसे लोगों को वोट ना करें।

उज्जैन से विशाल जैन – कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए विधायकों पर मंगलवार को कम्प्यूटर बाबा उज्जैन में जमकर बरसे। लोकतंत्र बचाओ यात्रा में बाबा ने जनता से अपील की कि बहुमत की सरकार को गिराने वाले गद्दार विधायकों को वोट ना करें। उन्होंने कहा कि इन्होंने देश, प्रदेश और लोकतंत्र से गद्दारी की है। जो कृत्य इन्होंने किया, संत समाज उसे आम लोगों के सामने रखेगा। उन्होंने आगामी चुनाव में सरकार और इन विधायकों के खिलाफ चौपाल कार्यक्रम करने का भी ऐलान कर दिया। इंदौर में चल रही खुद के आश्रम की जमीन नापती को लेकर कहा कि जमीन तो क्या जान भी जाएगी तो दे देंगे, लेकिन संविधान बचाकर रहेंगे।

इन गद्दारों ने संविधान के टुकड़े-टुकड़े किए

कम्प्यूटर बाबा ने कहा- 25 गद्दारों ने बहुमत की सरकार को गिराया है। इन्होंने मतदाता से गद्दारी की, प्रदेश और देश से गद्दारी की। इन गद्दारों ने संविधान के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। लोकतंत्र की हत्या की। इन्हें जाना ही था तो अपने मतदाता और मीडिया के सामने पहले अपनी बात रखते। मप्र से बाहर बेंगलुरु की होटल में रुपए गिनते रहे। साैदा तय होने पर भाजपा के पूर्व गृहमंत्री के हाथ इस्तीफा भेज दिया। इस कृत्य को पूरा संत समाज लोगों के सामने रखेगा। आप बिकाऊ लाल हैं।

शिवराज नहीं कमलनाथ को जनता ने दिया था वोट

बाबा ने कहा कि जनता ने कमलनाथ को वोट दिया था, ना कि शिवराज को। 15 साल तक जनता ने शिवराज और उनकी विचारधारा को वोट दिया था। इस बार नहीं। आप नहीं जीत रहे तो खरीदकर सरकार बना रहे हैं। संत समाज ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना सभी जगह गया। बाबा ने कहा कि उपचुनाव में धर्म और अधर्म का, सत्य और असत्य का फैसला होगा। धर्म के साथ जनता और साधु-संत हैं। वहीं, अधर्म के साथ 25 गद्दार और भाजपा है। आने वाले समय में जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है, वहां साधु-संत जाएंगे और चौपाल कार्यक्रम कर इनकी गद्दारी उजागर करेंगे।

मेरे 16 आश्रम हैं, सब को तोड़ दो

इंदौर में चल ही खुद के आश्रम की जमीन की नपती को लेकर कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है, इसे बचाने के लिए यदि कम्प्यूटर बाबा को जान भी देना पड़े तो वे तैयार हैं। वे हमारी जमीन की नपती कर रहे हैं, उन्हें यह नहीं पता कि हमने 16 आश्रम बनाए हैं। एक उज्जैन में भी है। सबका पता दे दूंगा, सबको तोड़ दीजिए। नर्मदा किनारे रहने के लिए आश्रम बनाए हैं। वे लोकतंत्र की हत्या करते-करते अब धर्म की हत्या भी करने लगे हैं। सरकार गिराने में नीचे से ऊपर तक सब लगे हुए थे।

कोरोना आपके कारण फैला

बाबा ने कहा कि कमलनाथ जब कह रहे थे कि कोरोना फैल रहा है तो ये हंसते थे। कोरोना आपके द्वारा ही फैला है, यदि 8 दिन लेट नहीं होते तो ऐसी स्थिति नहीं आती। बाबा ने कहा कि 3 अगस्त के बाद संत समाज हर विस क्षेत्र में जाएगा। कोरोना को देखते हुए पूरे प्राेटोकॉल के साथ हम इनकी गद्दारी को उजागर करेंगे। यदि यह काम कांग्रेस करती तो संत समाज उसके खिलाफ भी खड़ा होता। संत समाज जनता से यही अपील करती है कि इन 25 गद्दारों को वोट ना दें।

संतों को नहीं पूछा जा रहा है

राममंदिर निर्माण को लेकर कहा कि राम हमारे आराध्य हैं। रामजी का मंदिर बन रहा है, उसमें हम दो बात कहना चाहते हैं। भूमिपूजन में चारों शंकराचार्य को बुलाना था। इसके अलावा चातुर्मास में भूमिपूजन ना करते। हजारों संतों राम मंदिर के लिए अपनी बलि दी। अब जब मंदिर बन रहा है तो किसी संत को नहीं पूछा जा रहा है। इस बात का खुद है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!