उज्जैन : कलेक्टर ने भीकमपुर एवं बड़ागांव में निर्मित की गई गौशालाओं का किया निरीक्षण,लापरवाही बरतने पर उपयंत्री का 3 दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश।

विशाल जैन 29 जुलाई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बुधवार को दोपहर पश्चात खाचरौद जनपद के ग्राम भीकमपुर एवं बड़ा गांव में पहुंच कर नवनिर्मित गौशालाओं का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य बचे हैं उनको आगामी 7 दिवस में पूरा कर गौशालाओं को प्रारंभ किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना, एसडीम श्री वीरेंद्र सिंह दांगी, श्री कुमार पुरुषोत्तम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप पाल सहित विकासखंड स्तर के अधिकारी मौजूद थे ।

सब इंजीनियर से कहा स्लोप मेंटेन नहीं होता तो नौकरी क्यों नहीं छोड़ देते

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान भीकमपुर में गौशाला के सरफेस का स्लोप ऊपर नीचे पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सब इंजीनियर से कहा कि इतने छोटे से काम में भी गड़बड़ी कर रखी है। स्लोप तक मेंटेन नहीं किया गया, नौकरी क्यों नहीं छोड़ देते । मिस्त्री पर नजर रखने से ही ये काम अच्छे से हो जाते हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि नवनिर्मित सभी गौशालाओं का एक बार पुनः कार्यपालन यंत्री से निरीक्षण करवाया जाए और छोटी-मोटी गलतियों को तुरंत ठीक किया जाए । कलेक्टर ने कहा कि निर्माण के समय यदि समय पर इंजीनियर ध्यान देंगे तो कारीगर लोग ठीक से काम करेंगे और इस तरह की गलतियां नहीं होंगी । कलेक्टर ने संबंधित इंजीनियर का 3 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

गोशाला संचालन समिति से चर्चा की

कलेक्टर ने भीकमपुर में गौशाला संचालन समिति के सदस्यों से चर्चा की तथा गौशाला में निर्मित किए गए भूसा गोडाउन एवं नाडेप का निरीक्षण किया । कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि गौशाला के लिए आरक्षित की गई शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए तथा गौशाला की जमीन का सीमांकन कर पंचायत से फेंसिंग करवाई जाए। उन्होंने गौशाला संचालन के लिए गौशाला संचालन समिति का बैंक में खाता खुलवाने के निर्देश भी दिए। इसी तरह कलेक्टर ने खाचरोद जनपद के ग्राम बड़ागांव में भी निर्मित की गई गौशाला का निरीक्षण किया तथा यहां भी उन्होंने आगामी 7 दिवस में गौशाला संचालन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आसपास से बेसहारा छोड़ दी गई गायों को यहां लाकर गौशाला शुरू की जाए। साथ ही उन्होंने बड़ागांव की गौशाला का भी सीमांकन कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने दोनों ही गौशालाओं में बिजली कनेक्शन तत्काल प्रभाव से चालू करने के लिए एमपीईबी के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!