उज्जैन : थ्रोट एण्ड नेजल स्वाब के सेम्पल लेने का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, प्रशिक्षण में डॉक्टर, लेब टेक्निशियन और स्टाफ नर्स सहित कुल 45 लोग शामिल हुए।
विशाल जैन उज्जैन – 29 जुलाई। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में विगत 28 जुलाई एवं आज 29 जुलाई को दो दिवसीय कोरोना वायरस की जांच के लिये स्वाब का सेम्पल सही तरीके से लेने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण डॉ.निगम, डॉ.मंजू पुरोहित एवं सेम्पलिंग टीम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष गोस्वामी की मौजूदगी में आयोजित किया गया। सेम्पल लेने वाली टीम को इसकी जानकारी दी गई कि गले के स्वाब और नेजल स्वाब दोनों ही तरीके से किस तरह से सेम्पल लिये जायें। यह भी बताया गया कि कई बार सेम्पल सही तरीके से नहीं लेने के कारण जांच में दिक्कत आती है। सेम्पल लेने का तरीका क्या होना चाहिये, इसका डिमाँस्टेशन किया गया।