SAGAR : बंडा में एक साल बीतने के बाद भी नहीं बना विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन, रैकवार समाज के प्रतिनिधि मंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी।
![](https://bhumikabhaskar.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200828-WA0247-1024x576.jpg)
अतुल विश्वकर्मा बंडा – रैकवार माझी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सुनेरे से भेंट कर जल्द ही विधायक निधि से स्वीकृत रैकवार समाज के सामुदायिक माझी मंगल भवन के निर्माण की मांग की जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा । आगे समाज के प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी भी दी अगर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो रैकवार समाज चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा मांग करने वाले हैं राजेंद्र (बाबू)रैकवार, रमेश रैकवार, लखन बिट्टू रैकवार, हेमराज रैकवार, भगवानदास रैकवार, शैलेंद्र मंगल रैकवार इस समय ठेकेदार मुकेश रजक भी उपस्थित रहे।
![Loading](https://bhumikabhaskar.com/wp-content/plugins/page-views-count/ajax-loader-2x.gif)