पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर पोस्टकार्ड एवं ज्ञापन सौंपा,सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 1 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाएगे।
प्रवीण पाठक देवरी। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, जिला अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता , के आह्वान पर प्रमोद कुमार चौबे ब्लॉक अध्यक्ष देवरी ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश सरकार के नाम पोस्टकार्ड एवं ज्ञापन माननीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवरी को ज्ञापन सौंपा। प्रमोद कुमार चौबे ने कहा वैसे तो हम चाहते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री,ग्रह मंत्री,कानून मंत्री,संसदीय कार्य मंत्री,मुख्य सचिव महोदय मध्यप्रदेश सभी को पोस्टकार्ड एवं ज्ञापन सोपना चाहिए।आलोक कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष ने कहा सरकार यदि हमारी मांगे नहीं मानती तो 1 दिसंबर को काला दिवस के रूप में सभी अधिकारी कर्मचारी बनाएंगे। अरुण कुमार दुबे ने कहा पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और सरकार को हमारी मांग के लिए समर्थन देना चाहिए। संजय श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री ने कहा सभी कर्मचारियों को एकजुट होना चाहिए। विजया मिश्रा जिला सचिव ने कहा अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तो हम आगामी समय में धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय में भी करेंगे। संध्या साहू जिला उपाध्यक्ष ने कहा पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा है और यह हमारा हक है। मुकेश नेमा एवं आलोक कुमार बलैया ने कहा पुरानी पेंशन के लिए देश के सभी केंद्रीय व राज्य कर्मचारी धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन आगामी समय में करेंगे ।उक्त कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया। कमलेश आनंद संगठन सचिव ने कहा आज देवरी ब्लॉक में जो आंदोलन हुआ है वह सभी जिलों एवं राज्य में आगामी समय में होगा। कार्यक्रम में उपस्थित जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं भी आई पी ग्रुप देवरी, राघवेंद्र मिश्रा कन्हैया ताम्रकार सत सिंह ठाकुर भूपेंद्र मांडवे दिनेश तिवारी प्रदीप मेहरा मुकेश पाठक कनई जाटव सुनील राजपूत बृजेश लोधी आशीष भारके मुकेश अहिरवार ओम प्रकाश ठाकुर संतोष मेहरा मनोज मिश्रा राजा राजपूत प्रथम सिंह राजपूत कल्पना बर्मा एवं केंद्र एवं राज्य के समस्त पेंशन विहीन कर्मचारी/अधिकारी/शिक्षक/मातृशक्ति अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।