51 करोड़ देने से पहले उड़ी थी BCCI की खिल्ली, देखिए क्या कहने लग गए थे लोग

भारत में कोरोना वायरस के से लड़ने के लिए सभी भारत वासी अपनी क्षमता अनुसार पीएम केयर्स फंड में डोनेशन दे रहे हैं। भारतीय उद्योगपति, फिल्म जगत के लोग, वहीं क्रिकेटर्स और अन्य स्पोर्ट्स स्टार्स भी पीएम केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड में डोनेशन दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 51 करोड़ की बड़ी राशि पीएम केयर्स फंड में डोनेट की है, इसके बाद कई लोग उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है जिस दिन बीसीसीआई ने यह एलान किया था कि बोर्ड पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में 51 करोड़ की राशि डोनेट करेगा, उस समय तक ट्विटर पर #shameonbcci बीसीसीआई शर्म करो ट्रेंड कर रहा था। बीसीसीआई ने की 51 करोड़ की मदद सभी की नजरें इस बात पर रहती है कि आज सोशल मीडिया पर क्या हैश टैग ट्रेंड कर रहा है, और हम जानते हैं कि हैश टैग का क्या असर होता है। हैशटैग पर आजकर बड़े बड़े मीडिया संस्थानों और सरकारी एजेंसियों की भी नजरें रहती है। भारतीय क्रिकेट टीम मैच जीते या हारे, उससे सम्बन्धित टैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लग जाते हैं। दरअसल ट्विटर पर शर्म करो बीसीसीआई इसलिए ट्रेंड करने लगा था क्योंकि इससे पहले कई खिलाड़ियों और एक्टर ने पीएम केयर्स फंड में डोनेशन दिया था, जबकि बीसीसीआई ने कुछ भी नहीं डोनेट किया था। भारतीय क्रिकेट फैंस शायद उनसे इसी बात को लेकर नाराज थे, और इस तरह का हैशटैग ट्रेंड करवा कर अपनी आवाज बीसीसीआई तक पहुंचाना चाहते थे। इस हैशटैग का असर था या बीसीसीआई ने पहले ही इसी दिन को चुना था यह तो खुद बीसीसीआई ही बता सकता है लेकिन इतना हम सब के सामने हैं कि जिस दिन ये हैशटैग ट्विटर ट्रेंड हुआ, उसी दिन बीसीसीआई ने 51 करोड़ देने का एलान किया। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी दिया डोनेशन आज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पीएम केयर्स फंड में डोनेशन दिया है, इसको लेकर भी अनुष्का शर्मा आज ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। और जब तक विराट कोहली ने फंड डोनेट नहीं किया था, उनको भी ट्रोलर्स ने अपने निशाने पर लिया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!