सोशल मीडिया का सदुपयोग कर लोगो की जान बचाने में जुटे श्री झरिया।

जिला प्रभार पुलिस वायरलेस बतौर जिले में दे रहे है सेवाएं
पत्रकार जयदेव विश्वकर्मा की रिपोर्ट 9584995363
सतना।। वर्तमान में सोशल मीडिया का जहाँ एक तरफ दुरुपयोग किया जाता है वही कुछ लोग इस कोरोना महामारी का सदुपयोग कर परिचित हो या मदद मांगने वाले लोगो के लिए अस्पताल में बेड ऑक्सीजन व अन्य सुविधाएं दिलाकर लोगो की जान बचा रहे है। सोशल मीडिया का प्लेटफार्म का भी सहयोग कक दृष्टि से उपयोग कोरोना काल मे अति महत्वपूर्ण साबित हो रहा है हर कोई अपनी तरह से अलग अलग प्रयोग करते हुए लोगो के हौसले को बनाये रखने का प्रयास कर रहा है। उसी कड़ी में नाम आता है सीधी जिले के उपनिरीक्षक अनुराग झरिया का जो बटेर जिला प्रभारी पुलिस वायरलेस में अपनी सेवाएं दे रहे है। श्री झारिया ने एक अलग ही पहल की है। फेसबुक के माध्यम से प्रतिदिन उनके द्वारा सकारात्मक पोस्ट सोशल मीडिया में डाली जाती है। कि लोगों में दूसरी मदद करने का जज्बा पैदा होता है। साथ ही नई और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी युवा पीढ़ी में हो रहा है जो कि उनके फेसबुक पेज पर आने वाले कमेंट से स्पष्ट प्रतीत होता है पूरे भारत से उन्हें संदेश प्राप्त हो रहे है। तथा उनके आवाह्न पर देश भर के युवा अपने अपने स्तर पर कोरोना मरीजों की मदद के लिए खड़े हो चुके है। श्री झारिया के द्वारा फेसबुक माध्यम से अपील कर उसके बाद मदद कर आने वाले सक्षम व्यक्ति से संपर्क कर कोरोना पीड़ित लोगों को भोपाल, इंदौर, दिल्ली लखनऊ, जबलपुर, आदि स्थानो में बेड उपलब्ध करवाये गए। कई जगहों पर डरे हुए लोग फोन मैसेज के माध्यम से उनसे बात करके अपने अंदर के डर को हरा पाने में सक्षम हुए।एक अच्छी और सकारात्मक पहल जो उनके द्वारा शुरू की गई थी। उसके सकारात्मक नतीजे भी आने लगे है। हाल ही में उनके द्वारा धार में श्री उदय सिंह ठाकुर जी जो कि पाटीदार हॉस्पिटल धार में 309 नम्बर में एडमिट कोरोना पेशेंट थे जिनको धार सांसद श्री छतर सिंह दरबार के पुत्र श्री उदयराज दरबार से बात करके इंजेक्शन उपलब्ध करवाए गए। उनके साथ अलग अलग शहरों से कई मित्र इस तरह से जुड़कर लोगो की भलाई कि मुहिम में जुड़ गए। उनकी टीम में पंकज तिवारी जौनपुर, निपुण जैन दिल्ली, प्रतीक जैन भोपाल, क्रिमिनल लॉयर श्री मति सविता सिंह राठौर इंदौर जैसे कई लोग मदद में लगे हुए है। जो कि निश्चित ही एक सराहनीय कदम व लोगो की भलाई के लिए एक नील का पत्थर साबित हो रहा है।
