पत्रकार कल्याण परिषद इकाई जरुवाखेड़ा के पुनः ब्लॉक अध्यक्ष बने आनंद चौबे
प्रांशु जैन जरूवाखेडा-:भारत के पत्रकारों का एकमात्र संगठन पत्रकार कल्याण परिषद हमेशा से पत्रकारों के हितों में कार्यरत है, परिषद के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देश अनुसार ब्लॉक इकाइयों के अध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है जिसके चलते पत्रकार कल्याण परिषद इकाई जरुवाखेड़ा से सभी सदस्यों को ऑनलाइन बैठक कर पुनः भाई आनंद चौबे जी प्रदेश टुडे पत्रकार को ब्लॉक अध्यक्ष सर्व सहमति से नियुक्त किया गया है, साथ ही परिषद के सभी साथियों ने ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री आनंद चौबे जी को सुदामा पाठक, राजकुमार यादव, विनोद कुर्मी,अमित कटारे, राजेश प्रजापति, मनोज राय,अशोक पटेल, अखलेश यादव,कृष्ण कुमार यादव,राम जी बहरोलिया, गोल्डी जैन, प्राशु जैन बिट्टू, ने बधाई एंव शुभकामनाएँ दी,